Saturday, 26 March 2016

One Sided Love

लफ़्ज़ों में तो कुछ बयान नहीं किया मैंने,
आँखों में तुमने जाने क्या पढ़ लिया?
मगर जानां,
अब तुम इतनी नादान भी नहीं...
जानती तो हो,
क़ानून ऐसे मुआहिदे नहीं मानता!

Friday, 25 March 2016

Eid Mubarak

~बच्चों की ख़ुशी देख कर अफसरदा है ग़रीब माँ

अब फ़ाक़े का क्या जवाज़ हो, कल दिन है ईद का~

Random #3

~एक तेरी आदत छोड़ने की ख़ातिर

जाने कितनी आदतें बिगाड़ ली मैंने~

Random #2

~ये मत समझना कि पलट आया हूँ मैं

बारिशों में ज़ख्म कुरेदने की रवायत पुरानी है~

Random #1

~कभी हक़ीक़त की नज़र से देखना

मुहब्बत पर पैबंद लगे नज़र आएंगे~

Valentine's Day

~मुहब्बतों के दिन मुक़र्रर हैं यहाँ

ये फ़ैसले अब दिलों पर छोड़े नहीं जाते~

December

~सर्द से जज़्बात, मुख़्तसर मुलाक़ात, बेवजह बढ़ती धुंध

दिसंबर की शामों की फितरत कुछ तुम जैसी है~