Monday, 17 March 2014

भूख

तुम्हे याद तो होगा
बड़े गुरूर से एक दावा किया था कई बार
मुहब्बत को कभी क़ुर्बान कर भी दूं लेकिन
अना तो फिर भी अज़ीज़ है...
तुम अजीब सी नज़रों से देखती मुझे
गिला नहीं, गुस्सा भी नहीं
शक हुआ था एक बार
तरस के कुछ साये थे तुम्हारी नज़रों में
या तंज़ था शायद.
पहला हिस्सा अना का अपनी
जला दिया था फेरों की अग्नि में तुम्हारे
छोटे से एक ब्रीफ़केस में तमाम यादें लिए
स्टेशन पे कर रही थी इंतज़ार मेरा
और पहुँच कर मैंने, बस यूँ कहा
"चलो घर छोड़ आऊँ तुम्हे,
सब परेशां हो रहे होंगे"
तंज़ था शायद आँखों में तुम्हारे
या बे-यकीनी...
एक दुसरे वक़्त,
ख्वाबों के पीछे दौड़ने की
क़ीमत चुकाई थी नक़द में
बाबा के दिए हुए सोने की बालियां देते वक़्त
माँ  की आँखों में बे-यकीनी थी
या दर्द...
अब याद पड़ता है
कुछ पैसे ज़यादा मिले थे उस दिन
सोनार के तराज़ू पे
एक हिस्सा अना का भी चढ़ा आया था शायद
आईने में अपने अक्स को देखा जो आज
आँखों से दर्द छलक रहा था शायद
या भूख...
थोड़ी खुददारी बची है किसी कोने में अब भी
उसे गिरवी रख दूं कहीं
एक वक़्त का खाना हो जाए

No comments:

Post a Comment