रात फ़ोन नहीं कर पाने की
एक सी वजह दी दोनों ने
"देर बहुत हो गयी थी"
माँ को डर इस बात का,
सो ना गया हूँ मैं.
मुझे शर्मिंदगी का ख़ौफ़,
माँ जागती ना हो अब तक
एक सी वजह दी दोनों ने
"देर बहुत हो गयी थी"
माँ को डर इस बात का,
सो ना गया हूँ मैं.
मुझे शर्मिंदगी का ख़ौफ़,
माँ जागती ना हो अब तक
No comments:
Post a Comment